UPSC Interview Questions: UPSC इंटरव्यू में पूछा जानें वाला 10 सवाल?
February 16, 2025 | by Hemant Sahoo

UPSC IAS Interview Questions:UPSC इसका Full Form “Union Public Service Commission” है!
UPSC परीक्षा को INDIA देश की सबसे कठिन परीक्षा, सबसे ज्यादा हार्ड परीक्षा माना जाता है, इस परीक्षा में प्री, मेन्स और इंटरव्यू कुल 3 चरण होंते हैं, और सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू में कई तरह तरह के सवाल पूछे जाते हैं, ऐसे ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनके जवाब देने में स्टूडेंट्स का सर चकरा जाता है, और यही सबसे बड़ी कारण है कि UPSC को पहले ही प्रयास में पास करना बहुत मुश्किल है, इसलिए इसे सबसे ज्यादा हार्ड परीक्षा माना जाता है, और आज हम आपके लिए कुछ सवाल लेकर आए हैं जो इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं।
UPSC Interview Questions: तैयार कर लें जवाब!
UPSC में स्टूडेंट्स को पर्सनालिटी टेस्ट के लिए UPSC इंटरव्यू देना होता है, इस टेस्ट में स्टूडेंट्स की नॉलेज और स्किल के साथ साथ उसके व्यवहार का भी टेस्ट लिया जाता है, और हमने आपको यहां पे 10 सवाल बताए है जो सबसे ज्यादा कॉमन हैं, ये सवाल आपके व्यवहार को अच्छा बनाने का काम करेगा, और इनमें से एक-दो सवाल तो यूपीएससी इंटरव्यू में अक्सर पूछ ही लिए जाते हैं, इसलिए आप इनके जवाब अपनी तरफ से पहले से ही तैयार कर सकते हैं।
सवाल-1) अपने बारे में बताएं?
सवाल-2) आप कहां से हैं? अपने होमटाउन और फैमिली के बारे में कुछ बताए?
सवाल-3) आपके नाम का अर्थ? अपने हॉबीज? अपने काम? के बारे में कुछ बताए?
सवाल-4) आपने UPSC को क्यों चुना?
सवाल-5) अभी के नेशनल और इंटरनेशनल मुद्दों के बारे में आपकी क्या राय है?
सवाल-6) आज की 2-3 बड़ी हेडलाइन क्या हैं?
सवाल-7) आप IAS/IPS ऑफिसर ही क्यों बनना चाहते हैं?
सवाल-8) अगर आप IAS बन गए तो क्या क्या काम करेंगे?
सवाल-9) आपकी सबसे बड़ी एक ताकत और एक कमजोरी क्या है?
सवाल-10) आपके जीवन में घटित हुआ कोई एक चैलेंजिग सिचुएशन के बारे में बताइए और उसे आपने कैसे हैंडल किया?
10 UPSC Interview Questions :-
सवाल एक: पेट्रोल पंप पर कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?
जवाब: सिंथेटिक
सवाल दो: अगर आपके पास एक मोमबत्ती, एक गैस, एक लालटेन और एक माचिस का डिब्बा है, तो आप अंधेरे कमरे में सबसे पहले क्या जलाएंगे?
जवाब- मैं सबसे पहले माचिस की तीली जलाऊंगा, फिर उससे उजाला देने वाला कोई और चीज, जैसे मोमबत्ती या लालटेन
सवाल तीन: ऐसा क्या है, जो जिसका है सिर्फ वही देख सकता है, और केवल एक बार ही देख सकता है?
जवाब: सोते हुए सपना
सवाल चार: इंसानों की एक ऐसी कौन सी चीज है, जो हर साल हर समय बढ़ती जाती है?
जवाब- उम्र.
सवाल पांच: दुनिया के किस देश के पास सबसे ज्यादा परमाणु बम हैं?
जवाब: रूस
सवाल छह: रेल टिकिट में W/L का क्या मतलब होता है?
जवाब: Waiting List
सवाल सात: ऐसा कौन सा जीव है, जिसका सर कट जाने के बाद भी, कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?
जवाब: कॉकरोच
सवाल आठ: अगर नीले समुद्र में एक लाल रंग का पत्थर डाला जाए, तो क्या होगा?
जवाब: पत्थर गीला हो जाएगा और डूब जाएगा
सवाल नौ: कौन सा जीव पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?
जवाब: मेंढक
सवाल दस: 1 से लेकर 100 तक की गिनती में A कितनी बार आता है?
जवाब: एक बार भी नहीं आता!
RELATED POSTS
View all