Site icon Hooogle

केसरी 2 के बाद आने वाली हैं ये देशभक्ति फिल्में?

बॉलीवुड हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इस साल 2025 में कई सारे देशभक्ति से भरी हुई फिल्में आ आने वाले हैं, और आपको बताते हैं कि अपकमिंग देशभक्ति वाली फिल्मों के लिस्ट के बारे में। आइए शुरू करते है।

 

• केसरी 2

अक्षय कुमार की देश भक्ति से भरी फिल्म “केसरी चैप्टर 2” कमाई में मामले में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रहा है, और क्रिटिक्स और फैंस सभी KESARI CHAPTER 2 फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। और इस फिल्म ने अभी तक दुनिया भर में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

 

अपकमिंग देशभक्ति फिल्में –

 

केसरी चैप्टर 2 के बाद और कई सारे देशभक्ति से भरी फिल्में आने वाले हैं, जिनके लिस्ट नीचे दिए गया है।

 

• बॉर्डर 2

“बॉर्डर 2” दुनिया की सबसे महंगी जंग और एक्शन फिल्म होने वाली सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ की फिल्म बॉर्डर 2 इसी साल आने वाला है, इस फिल्म में तीनों आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाने वाले हैं। यह फिल्म 1997 में आई बॉर्डर का सिक्वल है।

 

• ग्राउंड जीरो

इमरान हाशमी की, कश्मीर पर आधारित फिल्म एक देशभक्ति से भरा हुआ एक्शन थ्रिल ड्रामा फिल्म होने वाला है, इस फिल्म का नाम ग्राउंड जीरो रखा गया है, इस फिल्म में इमरान हाशमी, इंडियन आर्मी ऑफिसर के रोल में दिखेंगे।

 

• सर जमीन पर

सीइब्राहिम अली खान” की फिल्म “सर जमीन” एक देशभक्ति वाली फिल्म होगा, इस फिल्म में इब्राहिम के साथ अजय देवगन की Wife काजोल लीड रोल में रहेंगी और यह फिल्म 2025 के लास्ट में आ सकत है।

 

• 120 बहादुर

इस फिल्म के साथ फरहान अख्तर बड़े पर्दे पर वापस कर रहे है, 120 बहादुर इस फिल्म की कहानी 120 जवानों पर आधारित है, इस फिल्म के जरिए उन सभी 120 जवानों को ट्रिब्यूट दिया जाएगा। और फिल्म भी इसी साल रिलीज होने वाला है।

 

• इक्किस

अमिताभ बच्चन के नाति अगस्त नंदा, धर्मेंद्र और सिकंदर की फिल्म इक्किस भी देशभक्ति, वॉर और ड्रामा से भरा हुआ फिल्म होने वाला है, और इस फिल्म में अगस्त्य और सिकंदर आर्मी ऑफिसर के रोल निभाने वाले है।

 

Exit mobile version