
यहाँ पर सुपर स्टार प्रभास के कई सारे पैन इंडिया फिल्मों के लिस्ट और उनकी रिलीज़ की तारीखो की सूची दी गई है। हमने प्रभास की Top 5 आने वाले फिल्मों के नाम बताए है जिसमें से लास्ट के फिल्म का इंतजार हर किसी को है।
1. The Raja Saab – August , 2025
यह एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म होगा जिसमें प्रभास निभाएंगे एक मजेदार फनी किरदार ।
2. Kannappa – 25 Apr 2025
इस फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगे प्रभास और वो अघोरी के किरदार में होंगे। यह फिल्म 2025 में ही आएगा, और इस फिल्म में अक्षय कुमार महादेव के किरदार में नजर आएंगे।
3. Spirit – 14 Apr 2026
यह स्प्रिट: संदीप रेड्डी वांगा DIRECTED करेंगे, यह फिल्म एक एक्शन और ड्रामा फिल्म होगा, और इसमें प्रभास एक पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में दिखेंगे।
4. Fauji – 2027
इस फिल्म में नजर आएंगे प्रभास, यह फिल्म जंग बॉर्डर आर्मी में बेस होगा, और यह फिल्म 2027 में रिलीज होगा।
5. Salaar: Part2 Shouryanga Parvam – 14 नवंबर 2025
सालार का भाग 2 – शौर्यांग पर्व 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। और आपको बतादे प्रभास के सभी फैन को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
RELATED POSTS
View all