
शेयर बाजार में गिरावट के बीच SIP करने वाले निवेशकों के हौसले कम नहीं हो रहे हैं। ऐसे में SIP शुरू करने की सबसे अच्छी और बेस्ट उम्र क्या हो सकता है, आइए जानते है।
आपको बता दें कि SIP शुरू करने की सबसे बेस्ट उम्र वह है जब आप पहली बार कमाई शुरू करते हैं। यानी जितनी जल्दी उतना बेहतर है।
वैसे सिप शुरू करने की आदर्श उम्र: 21-25 साल है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपाउंडिंग के जरिये जितनी जल्दी आप शुरू करेंगे, उतना ज्यादा पैसा बनेगा।
आप जितनी कम उम्र में फाइनेंशियल जिम्मेदारियां कम होती हैं, तो आप थोड़े ज्यादा रिस्क लेकर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।
आपकी बात दे कि छोटी रकम भी काफी होता है। SIP में डालने के लिए, आप ₹500-1000 की SIP से भी लंबी अवधि में बड़ा पैसा बना सकते हैं।
यह उदाहरण दिए गया है, जिसके हेल्प से आप SIP में इन्वेस्ट कर सकते –
उदाहरण से समझिए : उम्र- 25 साल।
मंथली SIP – ₹2,0001 समय-30 साल।
अनुमानित रिटर्न – @12% 1
टोटल वैल्यू : ₹61,61, 946
उदाहरण से समझिए: उम्र- 35 साल।
मंथली SIP – ₹2,0001 समय-20 साल।
अनुमानित रिटर्न – @12% ।
टोटल वैल्यू: ₹18,39,715