टेक्नोलॉजी

Royal Enfield की सबसे सस्ती बाइक? Royal Enfield’s cheapest bike

BY The Hemant Sahoo

देश की बेस्ट परफॉर्मेंस बाइक बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने 26 अप्रैल को अपनी सबसे सस्ती बाइक ‘Hunter 350’ का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च की है।

 

इस न्यू रॉयल एनफील्ड हंटर 350 लोगो के बीच काफी पॉपुलर है और ये कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक मॉडल है, अब यह मॉडल नए लुक के साथ आया है, कंपनी ने इसमें बहुत कुछ बदलाव की है आइए जानते है क्या क्या बदलाव हुआ है।

 

ROVAL ENFIELD NEW MODEL BIKE:-

 

न्यू लुक और पावरफुल इंजन से लैस इस सस्ते बाइक के लॉन्च के3 बाद तस्वीरें सामने आए है।

 

लुक और डिज़ाइन में ये बाइक पहले जैसी ही दिख रहा है, लेकिन नई हंटर 350 में नया नए कलर है, स्कीम भी दिया गया है जो

इसे पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा पॉपुलर बनाता है।

 

इसमें टियर ड्रॉप-शेप का फ्यूल टैंक और पहले जैसे ही साइड पैनल दिया हुआ है।

 

हंटर 350 में एक सबसे अच्छा बदलाव है, इसकी LED हेडलाइट है. इसका मतलब है कि इस अपडेट के साथ बुलेट 350 को

छोड़कर रॉयल एनफील्ड की सभी बाइक्स में अब एक ही LED हेडलाइट मिलने वाला है। जो कि अच्छा बात है।

 

स्टाइलिंग या इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, और हंटर 350 में 349.50 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है।

 

 

हंटर 350 का वजन 178-181 किलोग्राम है। जो कि अलग-अलग वेरिएंट का अलग अलग वजन होगा। और इसकी सीट की ऊंचाई 790 से 792 MM है।

 

ये इंजन 20 Hp की पावर जेनरेट करता है, इसलिए इंजन में 5 Gear दिया गया है।

 

और इस नए मॉडल की कीमत, पहले के सारे मॉडल की कीमत से ज्यादा होगा, करबी उसकी शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम प्राइस बताया जा रहा है।

 

 

The Hemant Sahoo

Written by

The Hemant Sahoo

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *