एंटरटेनमेंट

India की 5 सबसे महंगी फिल्में!

BY The Hemant Sahoo

5 Most Expensive Indian Films:- 

भारतीय सिनेमा में कई बड़े बजट की फिल्में आने वाले हैं, 500-600 करोड़ में बन रहे इन फिल्मों के बारे में आज हम आपको बताएंगे, जानिए भारत की 5 सबसे महंगी फिल्में कौन सी हैं? जिसमें कुछ आने वाली हैं, तो कुछ जल्द ही आएंगी.

 

 

1. रामायण: 

रणबीर कपूर और साउथ की एक्ट्रेस साईं पल्लवी, दो पार्ट में बन रहा फिल्म सागा ‘रामायण’ पर काम कर रहे हैं, और सूत्रों की माने तो इस फिल्म का पहला पार्ट में काम पूरा हो गया है, यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म है, इसका बजट 835 करोड़ है, रामायण का पहला पार्ट दिवाली 2026 में आएगा, दूसरा पार्ट साल 2027 में लाया जाएगा, और तीसरा पार्ट 2028 में आएगा, रणबीर कपूर इसमें राम का किरदार निभा रहे हैं, साईं पल्लवी सीता की रोल में है, KGF के MONSTER रावण के रोल में दिखेंगे, और फिल्म को यश को-प्रोड्यूस भी कर रहे हैं।

 

2. कृष 4

ऋतिक रोशन ने अपनी इस फिल्म को खुद डायरेक्ट करेंगे, अब इस फिल्म पर काम हो रहा है, और इस पिक्चर का बजट 700 करोड़ रुपये के करीब होने वाला है. हालांकि यह सिर्फ प्रोडक्शन की बजट है, फिल्म की टोटक बजट रिवील नहीं हुआ है, और यह फिल्म साल 2026 में फ्लोर पर पार आयेगा।

 

3. AA22-A6

पुष्पा 2 के बाद अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म का ऑफिसियल ऐलान हो चुका है, यअल्लू की 22वीं फिल्म होगी, और एटली की छठी होने वाला है, इसलिए इस फिल्म का टाइटल है, AA22-A6 है। फिल्म का बजट 800 करोड़ रुपये बताया गया है, और भारती सिनेमा इतिहास की दूसरी सबसे महंगी फिल्म बनने वाली है, और फिल्म में 200 करोड़ प्रोडक्शन, 250 करोड़ VFX पर खर्च किए जाएंगे।

 

4. SSMB29

बाहुबली में डायरेक्टर राजामौली देश की सबसे महंगी फिल्म पर काम कर रहे हैं,इस फिल्म का नाम SSMB29 है, और इसका बजट 1000 करोड़ के आसपास बताया गया है, इसमें सबसे ज्यादा पैसा VFX में लगाया जाएगा, और दरअसल फिल्ममेकर ने प्री-प्रोडक्शन वर्क में ही काफी पैसा फूंक दिया है, और और भी बहुत पैसा फूंकने को तैयार है, SSMB29 में महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा मैंन रोल में है, और पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन बनने वाले हैं।

 

5. टॉक्सिक

रामायण में रावण बनने से पहले KGF स्टार यश टॉक्सिक फिल्म में दिखाई देने वाले है, Kgf Chapter 2 के सुपर स्टार्ट यशइस पिक्चर से कमबैक कर रहे हैं, और उनके फिल्म का हर कोई बेसब्री से इंतजार करता है, इस फिल्म बजट 500 करोड़ बताया जा रहा है, और फिल्म में कियारा आडवाणी, श्रुति हासन और नयनतारा ये एक्ट्रेस काम कर रही हैं, इसमें 1 हीरो और 3 हीरोइन होंगे, और यह फिल्म 19 मार्च 2026 में रिलीज होगा।

 

 

 

 

The Hemant Sahoo

Written by

The Hemant Sahoo

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *