Crazxy Movie Review: ‘तुम्बाड’ से भी ज्यादा अच्छी हैँ !
March 1, 2025 | by Hemant Sahoo

सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है, अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पढ़िए हमारे रिव्यू…
Crazxy: यह फिल्म सिर्फ 93 मिनट की है, जिसमें पूरा 93 मिनट तक स्क्रीन पर एक ही एक्टर नजर आता है, और आप पूरे 93 मिनट तक पलक भी नहीं झपकाते, पॉपकॉर्न तक नहीं खाते, वॉशरूम नहीं जाते, फोन भी नहीं देखते, अपने आस पास भी नहीं देखते, एंड क्रेडिट सीन भी पूरा देखकर उठते हैं, ऐसा हैँ यह क्रेजी फ़िल्म तो समझ जाईये क्या सिनेमा बना होगा, और Crazxy मे जो “X” हैँ उसे बिलकुल सोच समझ कर डाला गया हैँ, इसकी कहानी एकदम X जैसा हैँ आपको पूरा उलझा से रखेगा, 93 मिनट तक आपके दिमाग की दही करके रख देगा! और सोहम शाह को अब तक “तुम्बाड” से जाना जाता था, लेकिन अब “Crazxy” से जाना जाएगा!
“Crazxy” कहानी
इस फ़िल्म की कहानी कुछ ऐसा है, की एक डॉक्टर होता हैँ, सोहम शाह उनको कॉल आता है की उनकी बेटी को किडनैप कर लिया गया है और उसे किडनैप करने वाले किडनैपर को 5 करोड़ रूपये चाहिए, लेकिन सच में उनकी बेटी किडनैप हुई है या नहीं वो बेटी जिसे ये डॉक्टर पसंद नहीं करता था और जिसकी मां से मतलब उनको वाइफ से तलाक भी हो गया था, लेकिन बाप बेटी के बीच खराब रिश्ते की वजह क्या है? डॉक्टर 5 करोड़ देता हैँ या नही? कैसे कैसे परेशानी से गुजरता है और रास्ते में उन 93 मिनटों में क्या क्या होगा? अगर बेटी किडनैप हुई है तो किसने किया? ये डॉक्टर किडनैपर तक पहुंच पाएगा या नहीं? और इन सवालों के जवाब के लिए आपको यह मूवी देखना पड़ेगा!
RELATED POSTS
View all