छत्तीसगढ़ का बजट 2025: गाँव-गाँव पक्की सड़कें, मोबाइल टावर, शहर और गाँव दोनों होंगे स्मार्ट, देखिए पूरी लिस्ट?
March 6, 2025 | by Hemant Sahoo

छत्तीसगढ़ का बजट आ गया है, और इस बजट में छत्तीसगढ़ प्रदेश को डिजिटल, सुरक्षित और विकसित और स्मार्ट बनाने की एक बड़ा कदम उठाया गया है, विद्यालय और बच्चों की पढ़ाई से लेकर, गांवों और शहरों के विकास, शहरों में नई नई सुविधाएं और सुरक्षा, पक्की सड़के, हर क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सरकार ने कुछ नया फैसला लिया है, तो आइए जानते है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने इस बजट में क्या – क्या फैसले लिए है।
1 – सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन!
छत्तीसगढ़ सरकार ने इस बजट में “पेंशन फंड” बनाया है, जिससे सभी छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी कर्मचारियों की पेंशन सुरक्षित रहे, और पूरे भारत देश में ऐसा पहली बार बनाया गया है, और इस “पेंशन फंड” को “छत्तीसगढ़ ग्रोथ एंड स्टेबिलिटी फंड” नाम दिया गया है।
2 – हर गांव में मोबाइल टॉवर !
छत्तीसगढ़ के गांवों में रहने वाले कई लोगों को फोन नेटवर्क नहीं मिलता है, इसी परेशानी को दूर करने इस बजट में छत्तीसगढ़ सरकार अब “मुख्यमंत्री मोबाइल टॉवर योजना” लेकर आय है, जिससे छत्तीसगढ़ के जंगलों और पहाड़ों में बसे गांवों में तक मोबाइल का नेटवर्क मिलेगा। इससे बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर पाएंगे और लोग अपने रिश्तेदारों से आसानी से बात कर पाएंगे, और अपने आस पास के न्यूज भी देख पढ़ सकेंगे।
3 – हर गांव तक पब्लिक बसें !
छत्तीसगढ़ में कुछ गांवों में पब्लिक बसें नहीं चलतीं, क्योंकि वहाँ बहुत ही कम लोग रहते हैं, लेकिन अब छत्तीसगढ़ सरकार ने “मुख्यमंत्री परिवहन योजना” निकाली है जिसके तहत ऐसी जगहों पर भी बसें चलेगी जहां लोग कम है, और जहा पहाड़ और जंगल हो।
4 – शहरों में नए अस्पताल, नए कॉलेज और मेट्रो !
छत्तीसगढ़ के शहरों को और खूबसूरत और आधुनिक बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने कई बड़े प्रोजेक्ट्स बनाए है। जैसे कि –
• नवा रायपुर में “मेडिसिटी” (एक ऐसा शहर जहाँ सबसे अच्छे अस्पताल, कॉलेज और मेट्रो लाइंस होंगे)
• छत्तीसगढ़ में एक “एजुकेशन सिटी” बनाया जाएगा। यहाँ हर तरह की पढ़ाई के लिए बड़े कॉलेज और यूनिवर्सिटी बनेगा।
5 – पत्रकारों के लिए सरकार ने लिए ये फैसले !
• पत्रकारों की एक्सपोजर विजिट के लिए बजट बड़ा दिया गया है!
• छत्तीसगढ़ के सभी पत्रकार संघ के दफ्तरों को नवीनीकरण करने के लिए पैसे दिया जाएगा।
• छत्तीसगढ़ के सभी पत्रकारों के सम्मान निधि दोगुनी कर दिया गया है!
6 – छत्तीसगढ़ के शहर, गाँव दोनों होंगे स्मार्ट !
• नगर पालिकाओं का विकास के लिए ₹750 करोड़ का प्रावधान दिया गया है!
• नगर निगमों में विकास के लिए मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना शुरू!
• हर शहर में नए नए फायर स्टेशन्स के लिए ₹44 करोड़ का प्रावधान दिया गया है!
• मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना के
लिए 100 करोड़ का प्रावधान दिया गया है!
RELATED POSTS
View all