
पिछले साल 2024 में “कार्तिक आर्यन” एक फेमस फ्रेंचाइजी “भूल भुलैया” के पार्ट 3 को लेकर आए और ये फिल्म सुपर हिट हो गया,
और अब नया साल आया 2025 और बॉलीवुड ने क्या किया एक और फ्रेंचाइज उसी सैम एक्टर के भरोसे छोड़ दिए, इसी तरह तो एक स्टार को सुपर स्टार में बदला जाता है।
कार्तिक आर्यन थोड़ा सा लेट आए है, पर बहुत ही ग्रेट आए है, धीरे धीरे ये बंदा नई जनरेशन में सबसे safe एक्टर बन गया है, और तो और एक्टिंग की भी कोई कमी नहीं है, और इसमें कार्तिक आर्यन की कोई गलती नहीं है, की अपने “आकाश वाणी” “चंदू चैंपियन” और “फ्रेडी” जैसी फिल्मों को नहीं देखी और ये फिल्में फ्लॉप साबित हुए।
लेकिन अब एक नई फिल्म का अनाउसमेंट आया है, YOUTUBE पर एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें हीरो हीरोइन से लेकर म्यूजिक एल्बम गाना सब कुछ अनाउंस कर दिया एक चीज को छोड़ के और वो है फिल्म का नाम, पर पर पर उस वीडियो को देखने के बाद “आशिकी 3” ये फिल्म लोगों के दिमाग में बन रहा है
हर कोई चाह रहा है कि फिल्म जल्दी आए, आशिकी 2 को आए 12 साल बीत गया लेकिन ऐसी हार्ट ट्चिंग रोमांटिक फिल्म नहीं आई।

Aashiqui 3: Cast
कार्तिक आर्यन और श्रीलाल ये जोड़ी जिसने भी सोची है फिल्म 50% हिट पहले हो गया है, एकदम हटके और फ्रेश कास्टिंग, और अचानक फिल्म की अनाउंस सबको सरप्राइस कर दिया हैं।
श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर आशिकी 2 में में नजर आए थे, और वो फिल्म ब्लॉक बस्टर हो गया था, लेकिन अब देखना ये है कि क्या आशिकी 3 भी उनके बिना चल पाएगा।
RELATED POSTS
View all