
हेलो दोस्तों, आज हम आपको सात ऐसे ऐसे बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल यानि 2025 की बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है, तो चलिए शुरू करत3 है, आपको बॉलीवुड की उन 7 मोस्ट अवेटेड फिल्मों के बारे में बताते हैं!
1 – सिकंदर
यह एक एक्शन – थ्रिलर फिल्म है, जिसे “AR मुरुगादॉस” ने लिखा और Directed कर रहे है, और “साजिद नाडियाडवाला” ने इसका Production किया है, और इस फिल्म में “सलमान खान” Main Role में हैं, और नैशनल क्रश रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं, और आपको बता दे यह फिल्म 28 मार्च को Box Office में आने वाली है।
2 – जाट
जाट यह एक एक्शन – थ्रिलर फिल्म है, जिसको “गोपीचंद मालिनेनी” द्वारा Writing और Directed किया गया है, और साउथ की फिल्म मेंकिंग स्टूडियो “मैथरी” मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा बनाया जा रहा है, और इस फिल्म में “गदर एक प्रेम कथा” फिल्म जैसे देने वाले “सनी देओल” और रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, सैयामी खेर और रेजिना कैसांद्रा जैसे कलाकार हैं, और इस फिल्म को 10 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा।
3 – वॉर 2
यशराज फिल्म्स की “स्पाई यूनिवर्स” की अगली फिल्म ‘वॉर 2’ है जोकि 14 अगस्त, 2025 को दुनिया भर के सभी सिनेमाघरों में आने वाला है, 2019 की फिल्म “वॉर” के सीक्वल (वार 2) का Direction अयान मुखर्जी कर रहे है, और इस फिल्म में “ऋतिक रोशन” “जूनियर एनटीआर” और “कियारा आडवाणी” भी मैंन रोल में दिखाई देने वाले हैं!
4 – हाउसफुल 5
हाउसफुल की अब तक 4 पार्ट बन चुके है और चारों सुपर हिट साबित हुए है, इसके सभी पार्ट एक कॉमेडी फिल्म थे, और अब
हाउसफुल 5 बन रहा है, यह हाउसफुल फ्रैंचाइजी की पांचवीं फिल्म है, जिसका Direction तरुण मनसुखानी ने किया है, और इसका Production “साजिद नाडियाडवाला” ने किया है, इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीज, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, फरदीन खान, डिनो मोरिया, श्रेयस तलपड़े, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा और चंकी पांडे जैसे कलाकार शामिल है, यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी Comedy Film होने वाली है, और यह फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है!
5 – Kalki 2
‘कल्कि 2898 एडी” ब्लॉकबस्टर होने के बाद Fans को इसका सिक्वल यानि ‘कल्कि 2’ का बेशरबी से इंतेजार है, इस फिल्म के Director “नाग अश्विन” ने “कल्कि 2” पर अपडेट दिया है। की “कल्कि 2898 एडी” की ऐतिहासिक सफलता के बाद से ही सभी की निगाहें फिल्म के सीक्वल पर हैं, और हम प्रयास कर रहे है कि यह फिल्म आए, और जल्द ही हम इस फिल्म ऑफिशियल अनाउंस करेंगे!