शिक्षा

सफल बना देगी विवेकानंद की ये 10 बाते?

BY The Hemant Sahoo

नमस्कार, महा युगपुरुष श्री विवेकानंद जी, उनकी दी गयी गई वैसे तो हजारों लाखों सीख और प्रेरणा दायक बाते है, लेकिन हम उनके 10 ऐसे बाते बताएंगे जिन बातों से किसी भी इंसान को न सिर्फ सफल बल्कि राष्ट्र भक्त बना सकता है। वे युवावस्था में वो इतना

कुछ कह गए है, और कर गए कि इतिहास वर्तमान और भविष्य तीनों काल के लोग उन्हें हमेशा याद और प्रणाम करता रहेगा।

 

जानिये वो सबसे खास 10 बातें जो विवेकानंद ने कही है।और जिनका पालन वो स्वयं भी करते थे।

 

01• खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है।

 

02• जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही बड़ी शानदार होगी ।

 

03• जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते, तब तक आप भागवान पर विश्वास नहीं कर सकते।

 

04• एक समय में एक ही काम करो, और ऐसा करते समय अपनी

पूरी आत्मा पूरी जान उसमें डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ।

 

05• जब तक जीना तब तक सीखना, अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है।

 

06• जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरूरी नहीं है, पर जो रिश्ते हैं

उनमें जीवन होना जरूरी है।

 

07• दिल और दिमाग में जब लड़ाई हो तब दिल की सुनो।

 

08• किसी दिन, जब आपके सामने कोई समस्या ना आए, आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं।

 

09• पहले हर अच्छी बात का मजाक बनता है, फिर विरोध होता है और फिर उसे स्वीकार लिया जाता है।

 

10• उठो, जागो और तब तक रुको नहीं, जब तक कि तुम अपना

लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते।

 

 

 

The Hemant Sahoo

Written by

The Hemant Sahoo

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *