घर का Cooler को बनाए Ac? गर्मी में फूल ठंडक

हेलो दोस्तों, गर्मी का मौसम आ गया है, लोग पसीने से तरबतर हो रहे है। इस भारी गर्मी से निपटने का सबसे बढ़िया और सस्ता इलाज है, सीलिंग फैन या फिर कूलर। हम आपको बता दे, अगर कूलर को सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो कूलर बहुत कम बिजली खर्च करेंगे और आपके कमरे को AC से भी ज्यादा ठंडा कर सकता है। और ये कैसे होगा आइए जानते है।
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स और हैक्स लेकर आए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने कूलर को Ac की तरह इस्तेमाल कर सकते है, और पूरी इस Ac का मजा ले सकते है।
नीचे हमने कुछ बेसिक सी जानकारियां लिखे है, जो कूलर इस्तेमाल करने वाले हर एक शख्स को मालूम होना चाहिए।
अगर आप गर्मी के सीजन में पहली बार कूलर ऑन करने जा रहे हैं, तो कूलर की सफाई के साथ-साथ कूलर के तीन साइड का घांस जरूर चेज कर दे। दरअरल सर्दियों में बंद पड़े कूलर के पैड्स, घास में काफी मिट्टी और धूल डस्ट जमा हो जाते है। ऐसे में जब गर्मी का मौसम आए तब कूलर ऑन करने से पहले कूलर के घास बदल देना चाहिए। इसके अलावा पूरा कूलर जांच लें, कि कूलर का पंप अच्छे से काम कर रहा है या नहीं, अच्छे से पानी जा रहा है या नहीं, दरअसर कूलर के पंप में कई बार कचरा, धूल डस्ट फंस जाता है जिससे उसके अंडर पानी फ्लो में गड़बड़ी आ आता है। इस कारण कूलर के घास तक पानी नहीं आ पाता, और घास ठीक से गीले नहीं हो पाते, इस करना से आपके कमरा ठीक से ठंडा नहीं हो पाता।
अब आपको बताते है, की अगर आपके कूलर का घास खराब हो गया है, तो घास कहा से ले और किस टाइप का के। देखिए मार्केट में कूलर के लिए दो तरह की घांस मिलता है। एक है सामान्य घांस और दूसरा है हनीकॉम्ब घास। ये हनीकॉम्ब घास दूसरे घास के मुकाबल ठोस होता हैं, और इस हनीकॉम्ब घास की लाइफ सामान्य घांस से ज्यादा होता है। और अगर आप हनीकॉम्ब घास इस्तेमाल करते हैं, तो कूलर लगभग 2-3 डिग्री से ज्यादा ठंडा पैदा करता है।
हनीकॉम्ब घास की बनावट:-
दरअसर हनीकॉम्ब घास को इस तरह से बनाया जाता है, कि उस पर गिरने वाले पानी की हर बूंद बूंद से पूरा घास गीला हो जाता है। वहीं नॉर्मल घांस अक्सर वहीं से गीली होता है, जहां पर पानी गिरता है। जहां पानी नहीं पहुंचता वह जगह गिला नहीं हो पाता। और ऐसे नॉर्मल घास वाले कूलर ज्यादा ठंडा हवा नहीं दे पाता। और बता दे कि नॉर्मल घांस से ज्यादा महंगा हनीकॉन्ब घास मिलता है।